Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:चौकियां धाम में नवागत कुलपति ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले टेका मत्था।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

चौकियां धाम, जौनपुर। शनिवार की सुबह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नवागत कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले मां शीतला चौकियां धाम में मत्था टेका और विधिपूर्वक दर्शन—पूजन किया। देखा गया कि प्रो सिंह सुबह चौकियां धाम पहुंचीं। सर्वप्रथम उन्होंने मां शीतला के चरणों में शीश नवाया। इसके बाद कार्यभर ग्रहण करने विश्वविद्यालय पहुंचीं। कुंदन त्रिपाठी ने विधि विधान से दर्शन पूजन कराया। इस अवसर पर राधारमण तिवारी, सोनू पंडा, गप्पू त्रिपाठी, रिशु पंडा, चौकियां चौकी प्रभारी रोहित मिश्रा, सहयोगी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।