Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर: वि0 खं0 जलालपुर के 02 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक किये गये सम्मानित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ जहां विकास खंड जलालपुर के प्राथमिक व उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रेमशंकर प्रधानाध्यापक अभिनव प्राथमिक विद्यालय जरहिला कला व शिवकुमार सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक अभिनव विद्यालय कुकुडी़पुर को राज्य सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है जो शिक्षक सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी शैक्षिक कार्यक्रमों को विद्यालय में सुचारू रूप से लागू करना एवं विद्यालय में समय अनुसार उपस्थित होकर बच्चों के बीच शिक्षा को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत देकर एक अच्छे विद्यार्थी के रूप में उन्हें सीख देकर आगे बढ़ना आदि कार्यों को संचालित करते हैं। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।