इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
गोरखपुर। एक युवक और एक युवती की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। युवक की लाश शाहपुर इलाके स्पोर्ट्स कॉलेज के पास मिली है तो वहीं युवती की लाश पीपीगंज इलाके के जसवल बाजार चौराहे से राप्ती नदी पर स्थित सिसई पुल के पास मिली है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। वहीं, दोनों मामलों में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। युवती के परिवार वालों ने देर शाम पुलिस को लिखित तहरीर देकर किसी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि कहीं दोनों शवों का कनेक्शन एक तो नहीं। क्योंकि, युवक कैंपियरगंज का रहने वाला था। जबकि, युवती की लाश पीपीगंज इलाके में मिली है। ऐसे में आशंका है कि दोनों की हत्या कर शवों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया हो। सोमवार की सुबह लोगों ने शाहपुर इलाके के स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित एक अस्पताल के सामने नाले में एक युवक की लाश देखी। उसकी उम्र करीब 30 साल होगी। युवक के नाक से खून निकल रहा था। जिसे देख लोगों ने हत्या की आशंका जताई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं, युवक की पहचान कैम्पियरगंज इलाके के लोहरपुरवा निवासी पृथ्वीराज (30) के रूप में हुई। वो यहां शाहपुर के पादरी बाजार में अपने भाई के साथ किराए पर रहकर मजदूरी करता था।मृतक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल मिला है, जिससे उसकी पहचान हुई।पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं, पीपीगंज के जसवल बाजार चौराहे से राप्ती नदी पर स्थित सिसई पुल के पास झाड़ी में एक युवती की लाश मिली। उसकी उम्र करीब 22 साल होगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान कराने में जुट गई, लेकिन, काफी प्रयास के बाद भी युवती की पहचान नहीं हो सकी। वहीं, युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन, ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे।फिलहाल पुलिस युवती की पहचान कराने में जुटी रही। देर शाम सोशल मीडिया पर मृत युवती की फोटो देख परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई। परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर युवती की पहचान की। उसकी पहचान शाहपुर इलाके के सूड़िया कुआं एल्युमिनियम फैक्ट्री के रहने वाले राजेंद्र कुमार की बेटी मुस्कान उर्फ रुपांजली (26) के रूप में हुई। मुस्कान शहर के विजय चौक स्थित एक साड़ी की दुकान पर काम करती थी। रोज की तरह वह रविवार को भी काम पर गई थी। लेकिन, रविवार की रात करीब 8 बजे मुस्कान दुकान से निकलने के बाद घर नहीं पहुंची। परिवार के लोगों ने उसका फोन भी मिलाया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। सोमवार की सुबह मुस्कान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो घर वालों को इसकी जानकारी हुई। फिर परिवार के लोगों ने पीपीगंज थाने पहुंचकर शव की पहचान की। परिवार के लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर भी दी है। उनका कहना है कि दुकान से निकलने के बाद मुस्कान पीपीगंज कैसे पहुंच गई इसके पीछे कोई सोची समझी साजिश है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।थानाध्यक्ष पीपीगंज आशीष कुमार सिंह ने बताया, जहां युवती की लाश मिली है, वह सड़क दो जनपद गोरखपुर और संत कबीर नगर को जोड़ता है। ऐसे में यह संभव है कि किसी ने शव को कहीं और से लाकर यहां फेंक दिया है। युवती के शव की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगी।