इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने सनातन धर्म को लेकर दिया बयान। राज्यपाल ने कहा कि सनातन धर्म को कोई समाप्त नहीं कर सकता है। जिस तरह से सनातन धर्म को लेकर लोग अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ऐसा नहीं करना चाहिए। सनातन धर्म पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। अपने दो दिवसीय दौरे पर आए राजस्थान के राज्यपाल कल राज मिश्रा देर शाम बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किये और बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर की भव्यता भी देखें। उन्होंने बताया कि जिस तरह से बाबा विश्वनाथ का दरबार बनाया गया है हम जब भी आते हैं तो इसको देखकर मंत्र मुग्ध हो जाते हैं। विश्व शांति के लिए मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना भी करता हूं कि विश्व में शांति अमन बनाए रखें।