Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चन्दौली:रेलवे पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,साढ़े 10 लाख नगद बरामद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुगलसराय, चन्दौली। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एसके सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज अनंत देव, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे वाराणसी प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू के निर्देशन में जीआरपी डीडीयू की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति मुशर्फ हुसैन पश्चिम बंगाल निवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उसके पास से 10 लाख 50 हज़ार नगद बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह सोने चांदी के ज्वेलरी का कारीगर है। वाराणसी से लेकर पश्चिम बंगाल अपने घर जा रहा था। बरामद रुपए के संबंध में कागजात मांगा गया तो प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद रुपए के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को विधिक कार्रवाई हेतु जीआरपी डीडीयू ने बताया। पकड़े गये युवक पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।