Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:बांध नहर का टूटने से मची अफरा—तफरी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

नेवढिया, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा सीतम सराय राजस्व गांव रामपुर नहर के किनारे स्थित है। इस नहर के पानी से गांव के लोगों की फसल की सिंचाई होती है। गांव के इस पार उस पार जाने के लिए एक पुलिया का निर्माण हुआ है। पुलिया के पास बाध पर नई मिट्टी पड़ी हुई थी। एक हफ्ते से नहर में पानी चल रहा था। रामपुर पुलिया के पास धीरे-धीरे बाध में पानी का सुराग बन गया जिसके कारण आज रात में लगभग 10 बजे नहर का बांध कट गया। गांव में अफरा—तफरी मच गई। रात के समय विभाग को सूचित किया गया। ग्राम प्रधान को बुलाकर रात में जेसीबी से मिट्टी डलवाया गया। तब बांध पर काबू पाया गया। नहर विभाग की मदद से बांध पर ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवाकर गांव को सुरक्षित किया गया।