Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मथुरा:पुलिस ने फर्जी अंगूठे के क्लोन आधार कार्ड तैयार करने वाले पार्षद सहित 03 को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मथुरा। शहर थाना कोतवाली व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा साइबर कैफे/जनसेवा केन्द्र की आड़ में फर्जी अंगूठे के क्लोन से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर साइबर अपराधियों को बेचने, कोटे दारों को बेचने/तैयार करने वाले एवं फर्जीवाडा करने वाले सपा पार्षद सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित अंगूठे का क्लोन ले कर उसकी पॉलिमर निशानी बनाने का काम करते थे और तैयार आधार कार्डों को साइबर अपराधियों को बेच देते थे। पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार दोपहर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी ने बताया कि मथुरा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो फर्जी अंगूठे का क्लोन बनाकर उसे फर्जीवाड़ा करने वाले साइबर अपराधियों को बेच देता है। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस और साइबर ठगी पर अंकुश लगाने के लिए गठित की गई स्वाट टीम ने जानकारी जुटाई। मिली सूचना की पुष्टि होने पर शहर कोतवाली संजय कुमार पाण्डेय, अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम, अजय अवाना चौकी प्रभारी कृष्णानगर ने सौंख रोड पर स्थित एक जन सुविधा केंद्र पर छापा मारा। जनसेवा केंद्र पर कार्य के लिए आने वाले ग्राहकों के आधार कार्ड एवं अंगूठे का क्लोन लेकर उसकी पॉलिमर निशानी बनाने का काम चल रहा था। टीम ने मौके से जन सुविधा केंद्र संचालक सपा पार्षद मुन्ना मलिक पुत्र हुसैनी, रवि पुत्र मुन्ना लाल निवासीगण सुखदेवनगर, कमरूद्दीन पुत्र बिल्लू उस्मानी निवासी सुखदेवनगर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि वार्ड संख्या 31 से सपा पार्षद मुन्ना मलिक है। पकड़े गए आरोपी पॉलिमर निशानी को साइबर अपराधी, राशन का कोटा चलाने वाले, फर्जी सिम लेने वाले और फर्जी पासपोर्ट आदि बनवाने वालों को बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से मेडिकल ऑफिसर मथुरा, डा. कमल कौशिक प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज गोकुल और वार्ड संख्या 22 वाकलपुर की पार्षद अनीता गुर्जर की 3 फर्जी मोहर बरामद की। इसके अलावा 2 प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, 40 आधार कार्ड की फोटो कॉपी, 110 पॉलिमर से बने अंगूठे की निशानी, 2 अंगूठा रीडर, एटीएम, स्वाइप मशीन और 6660 रुपए नगद बरामद हुये।