Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:पुलिस ने 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान,बिक्री का नकदी बरामद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसठी मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों के दौरान 5 शातिर अभियुक्तों को चतुर्भुजपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 411 भादंवि में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा गया। पकड़ाये शातिर पिन्टू सरोज उर्फ करिया पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम आमापुर निगोह थाना बरसठी से दो पायल सफेद धातु, दो परात पीतल, एक लाकेट पीला धातु बरामद हुआ। इसी तरह सोमारु उर्फ गुज्जर बनवासी पुत्र बाने निवासी अवरना थाना सुरियावां जनपद भदोही के पास से दो पायल सफेद धातु, एक हण्डा पीतल व एक चैन पीली धातु, 310 रुपये व 1 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। अंगुरे बनवासी पुत्र सभाजीत निवासी दताव थाना बरसठी के पास से 2 पायल सफेद धातु, एक लाकेट पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु की, 260 रुपये नकद बरामद हुआ। वहीं मुन्नी लाल बनवासी पुत्र मिश्री निवासी ग्राम भदराव थाना बरसठी के पास से एक अंगूठी पीली धातु, एक लाकेट पीली धातु, 180 रुपये नकद मिला। महेन्द्र बनवासी पुत्र राधेश्याम निवासी फदुलहां मालपुर थाना रामपुर के पास से एक अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु व 270 रुपये नकद बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में गोविन्द देव मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बरसठी के अलावा उ0नि0 हरिश्चन्द्र प्रसाद, स0उ0नि0 राजकुमार यादव, हे0का0 रमाकान्त यादव, का0 शेर बहादुर यादव एवं का0 सुरेश यादव शामिल रहे।