Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:नगर पंचायत के सभी वार्डों में चेयरमैन के निर्देश पर हुई फागिंग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत की चेयरमैन उम्मे रहीला के निर्देश पर नगर पंचायत के सभी दसों वार्डों में कर्मचारियों ने फ़ांगिंग की। देखा गया कि चेयरमैन ने वार्डों के सभासदों की मांग पर नगर पंचायत के दसों वार्डों में सोमवार की शाम को मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु फागिंग करवाया। इस दौरान कार्यालय के सफाई सुपरवाइजर वेद प्रकाश व रिजवान की देख—रेख में कर्मचारियों ने नगर पंचायत के वार्ड ताड़तला, सैय्यद हास, नासही, शेखवाड़ा, हिसारकोट, काजी अहमद नूर वार्ड में फ़ांगिंग की गई। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने जायजा लेते हुये बताया कि वार्डों के एक समान सफाई व फ़ांगिंग क्षेत्रीय सभासदों के जानकारी देते हुए करवाया जा रहा है जिससे किसी भी वार्ड में कोई भी मच्छर जनित रोग न पनप सके।