Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वाराणसी:दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

हरहुआ,वाराणसी। क्षेत्र के रिंगरोड फेस 2 पर कोईराजपुर अण्डरपास पुल के ऊपर बीती रात दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जन्सा थाना क्षेत्र के कपरफोरवां (पूरब का पुरा) निवासी राजबली पटेल 44 ससुराल सत्यबलपुर से रात को घर वापस जा रहा था। रिंगरोड फेस 2 पर रितेश सिंह (32) पुत्र श्यामाचरण सिंह गांव रामपुर थाना राजातालाब की बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी। दोनों घायल हो गये।हरहुआ चौकी पुलिस दोनों को प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र हरहुआ ले गयी। जहां राजबली को मृत घोषित कर दिया गया एवं रितेश को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया। मृत राजबली दो भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। वह शहर के किसी बाइक एजेंसी में काम करता था। परिवार में पत्नी सुलेखा देवी के अलावा तीन बच्चे हैं।