इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षा चौपाल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर पर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं को आए अभिभावकों को बताया एवं कुछ अभिभावकों से समीक्षात्मक फीडबैक भी लिया। खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर ने अभिभावक को निपुण शपथ ग्रहण भी दिलाया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान ने आए अतिथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों को विद्यालय रोज भेजिए। एआरपी डॉ गिरीश सिंह ने विद्यालय में कायाकल्प और डीबीटी पर सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
एआरपी राय साहब शर्मा ने शिक्षा चौपाल में आए अभिभावको से कहा कि सभी अभिभावक बच्चों का आधार बनवाकर विद्यालय में जमा करके डीबीटी का लाभ उठाएं।ग्राम प्रधान दीपिका सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पूर्व जिला पंचायत राजेंद्र यादव ने कहा कि यहां के अध्यापक समय से विद्यालय आते हैं और मेहनत से पढ़ाते हैं। पूर्व ग्राम प्रधान नसीब अली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एआरपी अनिल गुप्ता, देवेंद्र दुबे, अध्यापक राजेश सिंह, अशोक यादव, मुन्नी देवी, शशिकला, सुनीता देवी, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऊर्जावान एआरपी रुद्रसेन सिंह ने किया।