Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:एसडीएम ने आरोग्य नीर हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण |

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

केराकत,जौनपुर।उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ डी. के. सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से आरोग्य नीर हास्पिटल, चंदवक बाजार, डोभी तथा उसमे स्थापित अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई। जांच में सभी पत्रावलियां दुरुस्त रखने हेतु, हास्पिटल में डाक्टर एवं स्टाफ को मरीजों के प्रति संवेदनशील रहने हेतु, साफ-सफाई संतोषजनक रखने हेतु निर्देशित किया गया।जांच में अल्ट्रासाउंड मशीन, पी.सी. पी. एन. डी. टी सम्बन्धित कागजात, हॉस्पिटल वार्ड्स, आई.सी. यू, नियो नैटल केस यूनिट, केयर यूनिट, आदि का दौरा किया गया एवं मरीजों से दवाइयों, डॉक्टर्स, नर्सेज की अवेलेबिलिटी, इमरजेंसी में उपलब्ध होने वाली राहत के बारे में भी जानकारी की गई।