Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:बादशाही पेट्रोल पंप के बगल में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में पलटी कार |

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के बादशाही पेट्रोल पंप के बगल में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में शनिवार को सुबह कार खाई को पार कर खेत में पलट गई जिसके चारों पहिया ऊपर हो गई हालांकि पलटी कार सवार मामूली रूप से ही चुटिहल हैं। पंडितदीन दयाल नगर निवासी अकील अहमद बाबू उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य व किसान कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अपनी बहन के साथ अंबेडकर नगर जिले में स्थित मखदूम साहब मजार से दशर््ान कर लौट रहे थे की उक्त स्थान पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार सड़क के किनारे खाई से होते हुए धान के खेत में जाकर इस तरह पलटी कि चारो पहिए ऊपर हो गए। इसमें दोनों भाई बहन को मामूली चोट आई है। यह घटना लगभग सात बजे की है। बाद में स्थानीय डॉक्टर से प्राथमिक इलाज लेकर दूसरी गाड़ी से घर को चले गए वहीं बाइक सवार भी मौका पाकर मौके से फरार हो गया।