इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिले की बेहतरीन एवं विश्वसनीय प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान द जौनपुर ब्रेकर्स की एक और शाखा खुल गयी। यह शाखा नगर के टीडीपीजी कालेज निकट पुलिस चौकी के बगल में खुली है। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन पूर्व सांसद धनन्जय सिंह व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया। द जौनपुर ब्रेकर्स प्रतिष्ठान के संचालक रत्नेश शर्मा एवं साजन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रतिष्ठान में शुद्ध शाकाहारी केक, पिज्जा, बर्गर, पेस्ट्री समेत अन्य उत्पाद निर्मित कर गुणवत्ता पर ध्यान रखते हुए विशेष प्रकार से तैयार किया जाता है। जनपदवासियों का हमारे प्रतिष्ठान के प्रति गुणवत्ता एवं स्वाद के साथ प्रेम और विश्वास को देखते हुये दूसरी प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया गया है। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।