इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाने के सामने स्थित मंदिर पर इंस्पेक्टर रामसरीख गौतम ने समस्त सहयोगियों के साथ मिलकर धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इसमें समूचे थाने को दुल्हन की तरह सजाया गया था। भक्ति भजन संध्या कीर्तन के लिए अच्छे—अच्छे कलाकार मौजूद रहकर राधा—कृष्ण तथा शिव पार्वती के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए भक्ति गीतों के साथ रासलीला करके सबको मंत्र—मुग्ध कर दिया। इसके उपरांत इंस्पेक्टर श्री गौतम ने अपनी पत्नी व स्टाफ के साथ हवन पूजन किये। इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि बुधवार को बराई गांव में चुनाव सम्पन्न कराना था और कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भी मनाना था, इसीलिए भागा दौड़ी बढ़ गयी थी लेकिन थाने की सजावट व कृष्ण जन्माष्टमी की सभी व्यवस्था आये हुए लोगों व अतिथियों के खान-पान की व्यवस्था हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ बखूबी निभाया।