Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वाराणसी:छात्रों ने कोर्ट के आदेश के बावजूद प्रवेश न लेने पर किया प्रदर्शन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

वाराणसी। बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। छात्रों का आरोप था कि कोर्ट के आदेश के बावजूद बीएचयू प्रशासन ने उसका कैंसिल किया हुआ पीएचडी प्रवेश बहाल नहीं किया। छात्रों ने आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।प्रदर्शन कर रहे छात्र सूर्याभ वैभव ने बताया कि जुलाई-2022 में उसने प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में पीएचडी में प्रवेश लिया था।फरवरी-2023 में बिना कारण बताए उसका पीएचडी प्रवेश निरस्त कर दिया गया। छात्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बावजूद उसका प्रवेश दोबारा नहीं लिया गया। छात्र ने कहा कि इसे लेकर वह तनावग्रस्त हो चुका है। कुलपति से मिलने गए छात्रों को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। काफी देर चले नोकझोंक और बहस के बाद छात्रों को कुलसचिव ने मिलने बुलाया। छात्रों ने कुलसचिव के सामने अपनी समस्या रखी।