इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल इमरानगंज में शैक्षणिक टूर का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को प्रयागराज के आनंद भवन तथा जवाहर तारामंडल को देखने व अनुभव करने का मौका मिला। इसी विद्यालय के छोटे बच्चों को जौनपुर के शाही किला के शैक्षणिक टूर पर भेजा गया जहां बच्चों ने घूमने फिरने के साथ काफी मस्ती भी की। इस अवसर पर बच्चों को इतिहास के साथ विज्ञान की भी झलक दिखाई दी। इससे पहले स्कूल के प्रबंधक कहकशां खान ने विद्यालय के बस को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों की विशेष भूमिका रही जिनमें श्रीमती आकांक्षा, श्रीमती मंजू, विवेकानन्द द्विवेदी, सर्वज्ञ, प्रशान्त, अशोक, शवि, आरती, निशा, रोली आदि शामिल रहे।