Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:फरिदुलहक़ मेमोरियल कॉलेज सबरहद में मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना क़े बैनर तले फरिदुलहक़ मेमोरियल कॉलेज सबरहद में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के दूसरे दिन कविता एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजीत हुई। सभी में उत्साह था। साथ ही ग़ांधी के विचारों से आत्मसात हुए। प्रतियोगिता में शाहीन बानो, अदिति, विधि सोनी, सोम्या, शिवांगी, प्रतिभा, राजू, अब्ब्दुर्रह्मां, अंजलि, अंकिता चौहान, मोहित, वृंदा सेठ आदि ने कविता एवं मेंहदी से इस कार्यक्रम भागीदारी किया। साथ ही निवेदन किया कि ग़ांधी क़े विचारों को आत्मसात करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित गुप्ता, डॉ अनामिका पाडेय, ओम प्रकाश ने अहिंसा दिवस पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ राकेश सिंह, रियाज़ अहमद, डॉ संजय यादव, डॉ भास्कर तिवारी, गीता देवी, सुनीता यादव सहित सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।