Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:मनबढ़ों ने रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे युवक को लाठी—डण्डे से पीटा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मकदुमपुर गांव में शुक्रवार की सुबह बाजार छोड़ने जा रहे युवक को मनबढों ने रास्ते में रोक कर लाठी—डंडों से पीटकर घायल कर दिया पीड़ित थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। गौरतलब हो कि चकरामनगर गांव निवासी जय प्रकाश यादव, पवन यादव, अरविंद यादव, अरुण यादव व रिश्तेदार सत्यम यादव, विक्की यादव गांव में ही जन्माष्टमी उत्सव देखने गए थे तभी मकदुमपुर पुरवे से कुछ लोग उत्सव देखने आये दोनों लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनो पक्षों को घर भेज दिया। अगली सुबह कृष्ण जन्माष्टमी देखने आये रिश्तेदार को छोड़ने के लिए 3 बाइक से छः लोगों जा रहे थे। जैसे मकदुमपुर गांव में पहुंचे कि पहले से ही घात लगाए बैठे 15 से 20 की संख्या में मनबढों ने लाठी—डंडों व राड से पीटकर घायल कर दिया। मनबढों ने तीनों बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों के उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।