Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Barabanki:पुलिस ने इनामिया हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में दबोचा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

बाराबंकी। सर्विलांस व जहांगीराबाद पुलिस टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर 20 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि बीती रात कनौजिया व चन्दौली के बीच पुलिस चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोकने की कोशिश करने पर उसमें सवार बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त हाशिम उर्फ बग्घा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी टिकरिया थाना देवा को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त गोकशी, मादक पदार्थ तस्करी व गैंगस्टर एक्ट का अपराधी है। इसके गिरोह के सदस्यों हफीज उल्ला पुत्र वसी उल्ला निवासी बांसा, नूर आलम पुत्र जाहिद अली निवासी रसौली, महबूब आलम पुत्र जमाल वारिस निवासी कमाल तकिया, मिथुन पुत्र हेमराज निवासी अछई का पुरवा, आलोक उर्फ सोनू पुत्र राम चन्द्र निवासी पलिया मसूदपुर, जुबेर पुत्र जाहिद अली निवासी रसौली, शाहिद पुत्र उम्मेद अली निवासी रसौली के साथ मिलकर गोवंशीय पशुओं का वध करके मांस को बाराबंकी व लखनऊ तथा आस—पास के जनपदों में बेच दिया जाता है। अभियुक्त के साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।