इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
अखिलेश यादव समापन के अवसर पर गायकों, कवियों एवं वरिष्ठजनों को करेंगे सम्मानित
वाराणसी। परमपूज्य विश्वगुरु पराम हंसस्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज की कृपा प्रसाद से 12 दिवसीय पारंपरिक बिरहा दंगल एवं यथार्थ गीता पाठ का शुभारंभ 29 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू होगा। बिरहा दंगल के उद्घाटन पर काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी (बलिया) एवं मन्नू यादव (मीरजापुर) के बीच बिरहा का मुकाबला होगा। दंगल कमेटी के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि बीते 17 वर्षों से यह कार्यक्रम चला आ रहा है। 12 दिनों तक चलने वाले बिरहा दंगल में प्रतिदिन यथार्थ गीता पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात बिरहा का कार्यक्रम प्रतिदिन चलेगा। उन्होंने बताया कि इसके समापन नौ नवंबर को अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा) द्वारा किया जाएगा। वे कवियों, गायकों एवं वरिष्ठ जनों को सम्मानित करेंगे। बृहस्पतिवार को कमेटी के अध्यक्ष दिनेश यादव के आयर स्थित आवास पर कमेटी ही बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गयी। बैठक में दिनेश यादव अध्यक्ष 12 दिवसीय बिरहा दंगल, पीयूष यादव उपाध्यक्ष छात्रसंघ हरिश्चन्द्र महाविद्यालय, विजय बहादुर यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पशुपालक संघ, आनंद पाल, पारसनाथ, मुकेश यादव आदि उपस्थित रहे।