इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पंचायत भवन पर मंगलवार को 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम प्रधान के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। शिविर में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ई-केवाईसी और पोस्ट आफिस के पोस्ट मैन द्वारा किसानों का खाता खोलने का कार्य किया गया, जिसमें कुल 11 किसानों का खाता खोला गया और 21 किसानों की ई-केवाईसी की गई। शिविर में कृषि विभाग के प्रमेश राम प्राविधिक सहायक, चंद्रकेश जायसवाल ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, पोस्टमैन सहित किसान उपस्थित रहे।