Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मृत पड़े पशु से एक्सप्रेस-वे पर टकराया चिकित्सक दम्पति का वाहन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक चिकित्सक दम्पत्ति परिवार सड़क पर मृत पड़े पशु के कारण बड़े हादसे का शिकार हो गये। घटना में चिकित्सक दम्पति मामूली रुप से घायल हो गये। वहीं कार से बाहर आने के बाद आग लग गया। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार नगर के डिहवा भादी गांव निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डा. महफूज अहमद अपनी पत्नी नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सहरोजा बानो व दो बच्चों उमर व शहनाज के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से शनिवार की रात अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। सुल्तानपुर एयर स्ट्रिप के पहले सड़क पर एक गोवंश मरा पड़ा था। जिसे चालक डा. महफूज देख नहीं पाये। टक्कर के बाद कार पलटकर विपरीत दिशा की ओर मुड़ गया। आनन फानन में ड्राइवर साइड से चारों लोग बाहर आये। बाहर निकलने के बाद कार धूं धूं कर जलने लगा। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कार का एयर बैग खुल गया। शुक्र रहा कि कार आटो लाक नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा सम्भव था। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं घटना की जानकारी के बाद शुभचिंतकों का तांता घर पर लगा हुआ है।