Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:किसान नीलगाय के हमले से हुआ जख्मी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के खेत में आलू की गुड़ाई कर रहे किसान के ऊपर नीलगाय ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम कुमार (65) अपने खेत में आलू की गुड़ाई कर रहे थे। तभी सामने से आकर नीलगाय ने हमला कर दिया। नीलगाय के हमले से रामकुमार लहू-लुहान होकर अचेत हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें उपचार हेतु शाहगंज अस्पताल ले गये जहाँ घायलावस्था में उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार नीलगाय के हमले से अभी तक दर्जनों किसान जख्मी हो चुके है जिससे किसानों में भय व्याप्त है। इस सन्दर्भ में वन क्षेत्राधिकारी गिरिजेश तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। टीम गठित कर दी गई है। शीघ्र ही नीलगाय को पकड़कर क्षेत्र से बाहर किया जायेगा।