इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उकनी गाँव में स्थित श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका परिषद ने कमर कस लिया है। प्रतिमा विसर्जन कुण्ड की खुदाई एवं साफ-सफाई तथा स्थल पर कूड़ा सफाई का कार्य नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग की टीम द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में नगर पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने बताया कि सोमवार तक विसर्जन स्थल की सभी व्यवस्थायें पूरी कर ली जाएगी जिससे मंगलवार को विसर्जन के लिये श्री दुर्गा पूजन पंडालों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न उठानी पड़े।