Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:रामलीला मंचन में लंका पर चढ़ाई और विभीषण के राजतिलक पर लगा जयकारा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के गांधीनगर कलेक्टरगंज में शनिवार की रात आयोजित रामलीला मंचन में श्रीराम की वानर सेना का लंका पर चढ़ाई और विभीषण के राजतिलक का मंचन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में मंचन के दौरान जयकारा लगता रहा। लंका पर चढ़ाई के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने सुग्रीव, अंगद, हनुमान और विभीषण से योजना को लेकर मंत्रणा की। विभीषण ने लंका के अंदर की स्थितियों और योद्धाओं के विषय में पूरी जानकारी दी। प्रभु राम ने विभीषण को लंका के राजा के रूप में उनका राजतिलक किया तो समूचा जनसमूह श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। प्रभु श्रीराम ने अपने अनुज से मित्रों के सहयोग और स्नेह की बातें रखी। सुग्रीव के योगदान, हनुमान के पराक्रम और विभीषण के धर्म के प्रति अनुराग का जिक्र करते हुए कहा कि अहंकार रावण के विनाश का कारण बनेगा। उधर माँ जानकी अशोक वाटिका में प्रभुश्रीराम के आने और लंका पर विजय प्राप्त करके उनके अपने साथ ले जाने की चर्चा सेविकाओं से करती हैं। लीला मंचन के कलाकारों ने वाद्ययंत्रों पर दोहा चौपाई के साथ अपनी शानदार प्रस्तुति जनसमूह के सम्मुख रखी।