इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। राजस्व बकाए की वसूली में केराकत तहसील जनपद में अव्वल होने पर तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। गौरतलब है कि तहसील में 48 राजस्व संग्रह अमीनों के सापेक्ष मात्र 17 संग्रह अमीन की तैनाती है। इसके बावजूद भी केराकत तहसील में उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा एवं तहसीलदार मूसा राम के दिशा निर्देशन में संग्रह प्रभारी नायब तहसीलदार हुसैन अहमद के नेतृत्व में संग्रह अमीनों द्वारा सितंबर माह में वसूली एक करोड़ दस लाख रु पए की रिकार्ड तोड़ की गयी है। जिसमें राजस्व,विद्युत,बैंक देय,रायल्टी व स्टाम्प चोरी की बकाया शामिल है। यह वसूली पिछले पचीसों साल के वसूली के इतिहास में सर्वाधिक माना जा रहा है। जब कि जनपद की अन्य तहसीलें केराकत तहसील के मुकाबले वसूली में काफी पीछे हैं। उप जिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने कहा कि मातहतों की कठिन परिश्रम व लगन के चलते जो यह बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। वह निश्चित ही काबिले तारीफ है। मुझे अपने मातहतों पर गर्व है।