इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्रामसभा पपरावन निवासी विनोद सिंह 52 वर्ष मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर घायल हो गये। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी। बताया गया कि घटनास्थल अजय पान वाले की दुकान के सामने ग्राम हसिया थाने से 2 किलोमीटर उत्तर ट्रैक्टर का चालक का नाम पता अज्ञात की दाखिल करते हुए बड़े भाई जितेंद्र सिंह ने बरसठी थाने पर लिखित तहरीर दिया। उनका कहना था कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से मेरे भाई की मृत्यु हो गयी। मेरा भाई मीरगंज थाने से रात की ड्यूटी देकर 8 बजे घर वापस आ रहा था। विपरीत दिशा में ट्रैक्टर चालक ने मेरे भाई को धक्का मारा जिससे वह घायल हो गया जिसकी जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना बरसठी पुलिस को मालूम होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को थाने लाई। उधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।