Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पतरही बाजार में करवाचौथ को लेकर दिखी रौनक,महिलाओं ने की जमकर सामानों की खरीददारी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित पतरही बाजार में करवाचौथ पर्व को लेकर मंगलवार को रौनक दिखी। महिलाओं ने जमकर की सामानों की खरीदारी की। महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। पतरही बाजार में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ शुरू हो गई थी। खास तौर पर ब्यूटी पार्लर में मेंहदी लगवाने के लिए महिलाएं अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इसके अलावा बाजार में बैंग्लस स्टोर एवं आभूषण की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ लगी रही। सभी दुकानों पर महिलाएं चूड़ियां, सोने चांदी के आभूषण हाथों में मेहंदी आदि के साथ-साथ श्रृंगार का सामान खरीदती रही।इसके अलावा फल, मिठाइयां, शक्कर से बने करवा व मिट्टी के करवा सहित आदि की खरीदारी की। महिलाओं के लिए करवा चौथ का विशेष महत्व होने के कारण सभी महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर उपवास रखती हैं। हिंदू संस्कृति में करवाचौथ के त्योहार का महिलाओं के लिए विशेष महत्व है। शाम को मंदिरों में जाकर कथा सुनने के बाद व चंद्रमा को अर्घ्य देकर और पति के हाथ से आहार लेकर अपना व्रत पूरा करती हैं। वहीं, कुंवारी कन्याएं उपवास रखकर सुंदर वर पाने के लिए मां गौरी की पूजा करती हैं। पतरहीं बाजार में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी इंचार्ज देवेन्द्र दुबे  के नेतृत्व में करवाचौथ पर्व पर महिलाओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पतरही बाजार में पुख्ता इंतजाम किए गए थे।