इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता इंद्रजीत यादव थाना चौबेपुर के शिकायत के आधार पर एनडीआरफ गेट के पास हुकूलगंज वाराणसी से वीरेंद्र प्रताप चतुर्वेदी लेखपाल को 10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लेखपाल द्वारा पैतृक जमीन को चेक आउट करने हेतु रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले टीम में इंस्पेक्टर एंटी करप्शन टीम में राकेश बहादुर सिंह, नीरज सिंह, प्रमोद कुमार, योगेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, सुमित भारती, कांस्टेबल विनोद, आशीष, अजय, सूरज आदि शामिल रहे।