Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पुलिस ने आधा दर्जन देशी बम के साथ 02 बदमाश को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने 7 जिंदा देशी बम के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के अनुसार उपनिरीक्षक इष्टदेव पाण्डेय व सैय्यद हसन जाफर रिजवी सिपाही धर्मदत्त पाण्डेय और सुनील यादव के साथ रात्रिगश्त में थे। क्षेत्र में गश्त के दौरान रामपुर कला मार्ग पर ग्राम सराय मलिक गद्दो से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों का नाम असलम पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम करौरा थाना मछलीशहर व राजकुमार उर्फ बब्लू सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह निवासी ग्राम अलापुर थाना मछलीशहर है। गिरफ्तार अभियुक्त असलम के कब्जे से 4 देशी जिन्दा बम व राजकुमार उर्फ बब्लू के कब्जे से 3 देशी जिन्दा बम की बरामदगी पुलिस द्वारा की गयी। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कोतवाली में धारा 4/5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त दोनों पर जिले के अन्य थानों में भी मुकदमा दर्ज है। कानूनी कार्यवाही पूरी कर पुलिस ने दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया।