Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:डीएम—एसपी ने यातायात माह का किया शुभारम्भ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने बुधवार को “यातायात माह नवम्बर 2023” का शुभारम्भ किया। अधिकारीद्वय ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित इस यातायात जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुपम सिंह, यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। रैली में यातायात पुलिसकर्मी के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस में यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।