इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मिर्जापुर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन शाखा में दादा-दादी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों प्री नर्सरी, नर्सरी एलकेजी, यूकेजी के दादा दादी ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक महोदया श्रीमती अपराजिता सिंह मैम, चेयरपर्सन डॉ. टी भाटिया, श्रीमती शशि खेतान, डॉ. भावना दुआ, अंशु शर्मा, साहिबा और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिट्ठू बनर्जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया जिसने बच्चों के सभी दादा-दादी और नाना नानी के मन को मोह लिया। कार्यक्रम में नर्सरी, प्री नर्सरी एलकेजी, यूकेजी के विद्यार्थियों द्वारा “पीढ़ी अंतराल “कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को देखकर दादा-दादी, नाना-नानी भावुक हो गये। उन्होंने स्कूल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार हम बुजुर्गों को स्कूल में सम्म्मनित किया गया जो बहुत ही अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में दादा दादी नाना नानी के लिए गायन हुआ। विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें दादा-दादी, नाना नानी ने बढ़कर के हिस्सा लिया। विजेता दादा दादी, नाना नानी को ट्राफी व स्टॉल देकर सम्मानित किया गया। चेयरपर्सन डॉ. टी भाटिया ने सभी शिक्षकगण को आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया।