इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मड़ियाहूं के विनय प्रकाश सिंह बने कोतवाल
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉo अजय पाल शर्मा ने नए शहर कोतवाल की नियुक्ति करने के साथ एक उपनिरीक्षक का रुतबा बढाकर थाना अध्यक्ष बना दिया है। सोनभद्र से स्थानांतरित होकर आए मिथिलेश कुमार मिश्रा को नया शहर कोतवाल बनाया गया है। वहीं चंदौली जनपद से स्थानांतरित होकर आए विनय प्रकाश सिंह को मड़ियाहू कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।इसी के साथ चौकी प्रभारी सराय पोखता रहे अरविंद कुमार सिंह का रुतबा बढ़कर उन्हें थाना अध्यक्ष खुटहन नियुक्त किया गया है। 20 दिन पूर्व थाना अध्यक्ष खुटहन नियुक्त हुए रोहित कुमार मिश्रा को वहां से हटकर थाना अध्यक्ष सुजानगंज का भार सौंपा गया है। गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए तरुण कुमार श्रीवास्तव के ऊपर सिंगरामऊ थाने का भार सौंपा गया है। इस तबादले को लेकर यह चर्चा है कि अभी कुछ और थानेदारों का फेरबदल होना बाकी है।