इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बघेरवा गांव के समीप गाजीपुर चंदवक रोड पर शुक्रवार की भोर में टहलने निकले जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। गौरतलब है कि बगेरवां निवासी प्रभुनाथ यादव रोज की भांति सुबह अपने घर से लगभग 5:30 बजे चंदवक-गाजीपुर मार्ग पर टहल रहे थे कि तभी पतरही से चंदवक की तरफ से तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने धक्का मार दी। धक्का में प्रभुनाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।टक्कर की आवाज सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख बस चालक फरार हो गया। उपस्थित लोगों ने घायलावस्था में वृद्ध को डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी पहुंचाया जहां डॉक्टरों की टीम ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गई। मृत्यु की खबर परिजनों को होते ही परिवार ने कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।