Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पुलिस मुठभेड़ में शातिर ईनामी बदमाश घायल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

हत्या,चोरी, पशु तस्करी समेत कई मामलों में था वांछित

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुड़बड़ी चौराहे के पास शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की जबाबी कार्रवाई में इनामिया बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले गयी। गिरफ्तार बदमाश की पहचान शाहगंज थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी रामभुज यादव ऊर्फ रामबुझ यादव पुत्र ज्ञान प्रकाश यादव अन्तर्जनपदीय इनामिया शातिर बदमाश के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस व नगद रूपया बरामद किया है। पूछताछ के दौरान जानकारी दिया कि मेरा एक साथी अभी कुछ देर पहले पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है लेकिन मैं वहां से भागने में सफल हो गया था।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के अलावा कई अन्य जिलों में हत्या, पशु तस्करी जैसे संगीन मामलों में कुल 7 मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पर जौनपुर व आजमगढ़ पुलिस द्वारा क्रमश 10 और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। शातिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सरपतहां विनोद सिंह, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आदेश त्यागी, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र राय, राम सुन्दर मौर्या, विनोद अंचल, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र पाण्डेय, छट्ठू यादव, कांस्टेबल अमित साहनी, रामदवन यादव, सर्वेश गौड़, आरक्षी रवि प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, दिग्विजय यादव, अमित कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त के अभियोग एवं बरामदगी के आधार पर पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।