इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। संतोष मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा अपने परिवार के साथ सारनाथ वाराणसी घूमने आए थे। घूमते समय उन्होंने ऑटो का प्रयोग किया। गंतव्य तक पहुंचने के बाद उतरते समय संतोष का बैग ऑटो में छूट गया। संतोष में तुरंत उसकी सूचना पर्यटक थाने को दिया। पर्यटक थाना ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच आटो को तलाशा और बैग को सकुशल बरामद किया।उक्त बैग को सन्तोष मिश्रा को वापस लौटाया। संतोष मिश्रा और उनके परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी कें नेतृत्व वाली पर्यटक थाना वाराणसी के पुलिस की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया।