इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही,जौनपुर। नवागत पतरही पुलिस चौकी प्रभारी रामनारायण गिरी ने पहुंचकर विधिवत संभाला कार्यभार।इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप कार्य करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता में है साथ ही क्षेत्र में कानून ब्यवस्था कायम रखते हुए अपराधियों पर सख्त नजर पुलिस की होगी एवं क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की अपील।जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे। पीड़ितों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।विधिसम्मत न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा।इस दौरान नवागत चौकी प्रभारी रामनारायण गिरी का स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी सतेन्द्र सिंह,मुकेश सिंह गेंदी जिलाध्यक्ष भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा गाजीपुर, आनन्द दीक्षित, मूलचंद मौर्या, कृष्णा सिंह मीडिया प्रभारी लोक चेतना,रणजीत सिंह हेoकाo, संजय सिंह हेoकाo,दयानन्द सोनकर हेoकाo आदि लोग उपस्थित रहे।