Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: ईंट भट्ठा स्वामियों को निर्देश जारी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने शासनादेश के अंतर्गत ईंट भट्ठा सत्र 2023-24 में ईंट भट्ठा के संचालन पर विनियमन शुल्क को गत सत्र 2022-23 में देय विनियमन शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए ईंट भट्ठा सत्र 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से जमा कराए जाने के निर्देश के क्रम में समस्त ईंट भट्ठा स्वामियों को अवगत कराया कि ईंट भट्ठा सत्र 2023-24 (1 अक्टूबर 2023 से 30 सितम्बर 2024) तक के लिए विनियमन शुल्क 30 नवम्बर तक बिना ब्याज जमा कराया जा रहा है। उक्त विनियमन शुल्क 30 नवम्बर तक प्रतिदिन ऑनलाइन चालान के माध्यम से जमा कराए जाने आदि के लिए सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी खनन कार्यालय में कार्य किया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि जो ईंट भट्ठा स्वामी 30 नवम्बर तक देय विनियमन शुल्क जमा नहीं करते है, उनके द्वारा ईंट भट्ठा संचालन हेतु किए जा रहे मिट्टी खनन करने के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही के साथ उनसे 1 अक्टूबर की तिथि से निर्धारित ब्याज आकलित कर विनिमय शुल्क जमा कराया जायेगा।