Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पुलिस ने दी एटीएम कैश वैन संचालकों को कड़ी हिदायत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में स्थित हिटैची एटीएम मशीन में पैसा डालने रात को आये कैश वैन संचालकों को पुलिस ने कड़ी हिदायत दिया।साथ ही भविष्य में लापरवाही नही करने को कहा।हल्का के एस आई सजंय कुमार,हरिशंकर प्रजापति मय हमराह ड्यूटी पर थे। उसी समय उक्त कम्पनी की कैश वैन बाजार में आ गयी।उसमें तैनात कर्मियों द्वारा कैश निकालकर एटीएम मशीन में डालने के लिए निकाला।उसी समय एस आई सजंय कुमार मय फोर्स पहुंच गए। उन्होंने संचालकों से कहा कि वे रात को कैश लेकर डालने न जाये। साथ ही गार्डों की तैनाती मानक के अनुरूप रखें।किसी वर्कर की लापरवाही न करे। नियमों का पालन करते हुए कैश वैन को संचालित करें। पुलिस की मुस्तैद व्यवस्था का लोगों ने सराहना किया।