Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का गोपालापुर में भव्य आयोजन |

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित गोपालापुर गांव में वसई विरार भाजपा के युवा नेता सच्चिदानंद (बबलू) दुबे के घर पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी के प्रख्यात कथावाचक पंडित रतन वशिष्ठ जी महाराज भागवत कथा के माध्यम से लोगों को भक्ति का रसपान कराएंगे। भागवत कथा के स्वागताकांक्षी के रूप में ब्रह्मानंद दुबे, आदित्य दुबे,वैभव दुबे, शिवाय दुबे तथा समस्त दुबे परिवार ने लोगों से कथा का लाभ उठाने की अपील की है।