Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Bahraich:झिंगहा घाट पर चालकों एवं परिचालकों के लिये आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>शिविर में दी गयी यातायात नियमों की जानकारी

बहराइच। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत नानपारा बस स्टैण्ड निकट झिंगहा घाट पर चालकों एवं परिचालकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में चाललों एवं परिचालकों ने प्रतिभाग किया। शिविर के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार ने उपस्थित समस्त चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुये दुर्घटना से बचाव की जानकारी प्रदान किया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया। इसके अलावा यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए आम जन में प्रचार सहित्य का भी वितरित किया गया। इसके पश्चात् गोलवा घाट के निकट प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए संचालित 35 टैक्ट्रर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाया गया एवं अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ०पी० सिंह, अध्यक्ष नानपारा बस स्टैण्ड, मतिउल्ला खान, महामंत्री शहाब जैदी, कनिष्ठ सहायक अमित तिवारी, यूनियन के अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रवर्तन दल के सदस्य भी मौजूद रहे।