इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
> गांव के विकास पर की गयी चर्चा, योजनाओं की दी गयी जानकारी
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के क्षेत्र पंचायत की बैठक करंजाकला के ब्लाक सभागार में हुई जहां 3 करोड़ 70 लाख का बजट पास हुआ। बैठक ब्लॉक प्रमुख पूनम यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें गांव के विकास और समस्याओं के निदान पर चर्चा एवं विचार—विमर्श किया गया।सदन को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाएं एवं सुविधाएं संचालित की जा रही हैं। इसे क्रियान्वयन करने की जरूरत है। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में सबको जानकारी देते हुये कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई भी कमी को नहीं छोड़ा जाएगा। जिसको जैसी भी जहां आवश्यकता होगी, उसको पूरा किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांव के विकास और समस्याओं के बारे में जानकारी लिया।
उन्होंने उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कहा कि जिसकी जो भी समस्या है, वह लिखित माध्यम से उनका निदान किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में नरेगा, नाली, खड़ंजा, सङक, आवास, शौचालय, जल सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामदुलार ने योजनाओं प्रस्तावों के प्रति लोगों को अवगत कराया।
इस अवसर पर सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा डॉ आनंद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी मनीष सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, राज केसरपल, शैलेश सिंह, सचिव नागेंद्र यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष चंदन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन रमेश यादव ने किया।