इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। बाइक के टायर में हवा भरने के दौरान तेज धमाके के साथ एयर टैंक फट जाने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसा निवासी कमलेश सोनी पुत्र बनवारीलाल की सफदरगंज बदोसराय रोड के किनारे टायर पंचर जोड़ने और हवा भरने की दुकान है। बीती शाम गांव का ही 23 वर्षीय युवक सुरज वर्मा पुत्र राजू वर्मा अपनी बाइक मे हवा भराने गया था। बाइक में हवा भरते समय अचानक तेज धमाके के साथ एयर टैंक फट जाने के चलते बाइक व टंकी सड़क पार करीब 35 मीटर दूर जा गिरी। हादसे में 23 वर्षीय युवक सूरज वर्मा सहित हवा भरने वाले वाला कमलेश सोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सूरज की मृत्यु हो गयी।