इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। अयोध्या में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कोतवाली नगर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन काफी एलर्ट रहा। सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अजय त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी मुन्नी देवी व डॉग स्ववाड टीम के साथ शहर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वस्तुओं की सघन चेकिंग की।