Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सर्वाधिक आपरेशन करने पर वरिष्ठ सर्जन डा. सैफ को किया गया सम्मानित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। परिवार नियोजन को लेकर सरकार हर प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मन्डल स्थितीय सेवा प्रदाता एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में डा. सैफ हुसैन खान वरिष्ठ सर्जन जिला अस्पताल को जौनपुर में सर्वाधिक आरआईएसवी आपरेशन करने के लिये प्रथम पुरस्कार मिला। यह सम्मान उन्हें एडी वाराणसी मंडल डा. मंजुला सिंह एवं सीएमओ जौनपुर डा. लक्ष्मी सिंह ने दिया। डा. सैफ को पुरस्कार मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने उनको बधाई दी तो उधर जिला अस्पताल ने उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है।