इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खबर देखा के हम्में फांसी लगवा दिहा’ मामले का पीडी ने लिया संज्ञान
गाजीपुर। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के बदले में लाभार्थियों से गांव के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध धनउगाही करने का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दिनों करंडा क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि का धनउगाही करते समय का वीडियो वायरल होने व एक और प्रधान द्वारा उगाही करने का मामला सामने आने के बाद अब एक बार फिर से एक ग्राम प्रधान के पति पर रूपए लेने का आरोप लगा है। देवकली ब्लॉक के आलमपुर गांव की प्रधान के पति केदार बिंद पर पीएम आवास योजना के कई लाभार्थियों से 10 से 20 हजार रूपए वसूली का गंभीर आरोप लगा है। इस आरोप की पुष्टि के लिए जब केदार बिंद से पूछा गया तो जैसे वो भड़क उठे। कहा कि जब से प्रधान बने हैं, तब से आरोप लग रहा है। पत्रकारों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि सभी पर तो आरोप लग रहा है। फिर भोजपुरी में कहा कि ‘कौउनो बात ना, खबर देखा के फांसी लगवा दिहा।’ यानी उनका कहना था कि ये खबर दिखाकर मुझे फांसी लगवा दीजिए। इस पूरे मामले को पीडी राजेश यादव के व्हाट्सएप पर भेजकर संज्ञान में ला दिया गया है। आखिरकार अब देखना यह होगा कि अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधान पति पर किस तरह की कार्रवाई की जा रही है।