इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोगों फरियाद सुनने के साथ ही जल्द निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि इलाज के लिए आने वाले को तत्काल आगे बढ़ाएं। सरकार सभी जरूरतमंद का इलाज कराएगी। इसके साथ उन्होंने निर्देश दिया कि जनता दर्शन में जो भी शिकायतें आती हैं उनका समय से निस्तारण कराएं और फरियादी को फोन कर पूछें कि उनका काम हुआ या नहीं। ये ध्यान रखें कि किसी भी शिकायतकर्ता को उसी समस्या को लेकर दोबारा न आना पड़े।सीएम योगी ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए आमजन तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनकी समस्याएं जल्द दूर होंगी। सीएम ने सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि सभी समस्याएं अगले 10 से 15 दिन के अंदर निस्तारित हो जाएं।