इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। डीएम अनुज कुमार झा व एसपी डॉ.अजय पाल शर्मा द्वारा 'यातायात जागरूकता माह का समापन पुलिस लाइन के सभागार में शुक्रवार की सुबह संपंन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, विशिष्ट अतिथि ज्ञानप्रकाश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि सड़क पर जो भी हादसे होते हैं वोह लापरवाही के चलते होते हैं। जीवन अनमोल है इसे बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। जब भी सड़क पर वाहन चलाएं तो यातायात नियमों का पालन जरूर करें। एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने बताया कि जिले में सभी लोगों ने यातायात जागरूकता अभियान में सहयोग कर जो कार्य किया है उससे दुर्घटना कम होने के आसार हैं। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है ताकि लोग नियम कानून के प्रति पाबंद रहें। अतिथियों ने दिनेश सिंह, विवेक श्रीवास्तव, डॉ.अलोक यादव,डॉ.सुरेश वि·ाकर्मा,सूरज सेठ,अमरिश मौर्या, पंकज शुक्ला, सलमान शेख, प्रदीप,अमरदीप श्रीवास्तव, रु द्रप्रताप सिंह , सुजीत शुक्ला, सैयद हैसनैन कमर दीपू को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
यातायात माह में प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य व योगदान करने वाले स्कूलों के प्राधानाचार्य व उन स्कूलों के छात्र-छात्राओं, व एन.सी.सी के स्काउट कैडेट, को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें कमाण्डेन्ट एनसीसी 98 बटालियन, होली चाइल्ड एकेडमी, तिलकधारी सिंह इंटर कालेज, मोहम्मद हसन इंटर कालेज, मॉ दुर्गा सीनियर सेकेडरी स्कूल सिद्दिकपुर, राजा श्रीकृष्णदत्त इंटर कालेज, डॉ.राममनोहर लोहिया सीनियर सेकेडरी स्कूल कलिचाबाद, बलराम यादव जनसेवा इंटर कालेज कलीचाबाद, लायल वंडर स्कूल मछलीशहर, बीआरपी इण्टर कालेज, आरएन टैगोर सीनियर सेकेडरी स्कूल, किशान आदर्श इंटर कालेज प्रतापगंज, जनक कुमारी इण्टर कालेज, गोवर्धन इंटर कॉलेज मुफ्तीगंज सहित अन्य विद्यालय के बच्चे शामिल रहे। यातायात माह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुरे माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद जौनपुर के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए। शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में नि:शुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया। इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामिण शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला भी मौजूद रहे। संचालन सलमान शेख ने किया।