इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>रिटायर्ड एसडीएम के पुत्र हैं राजन मौर्य
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील में उपजिलाधिकारी रहे रामजीत मौर्य के पुत्र राजन मौर्य का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। राजन के चयन पर उनके शुभचिंतकों इस मित्रों ने बधाई दी है। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के लालगंज तहसील के निवासी राम जीत मौर्य हाल ही में उपजिलाधिकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके पुत्र राजन मौर्य का दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल) के पद पर चयन होने की खबर से परिवार के लोग खुशी से झूम उठे। ईष्ट, मित्र एवं शुभचिंतकों को चयन होने की खबर मिलते ही बधाइयों का तांता लग गया।